वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट में आज लगातार दूसरे दिन सुनवाई होगी। पहले दिन सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से पक्ष रख रहे एसजी तुषार मेहता ने कहा कि बेंच के तीनों जज के धर्म का जिक्र कर निष्पक्षता का सवाल उठाया। इस पर सीजेआई ने कहा जब हम यहां बैठते है तो हमारी व्यक्तिगत पहचान मायने नहीं रखती। कानून के सामने सभी पक्ष एक समान हैं। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में इस कानून की पैरवी कर अधिकांश वकील भी हिंदू ही है।
न्यूज24 के वरिष्ठ पत्रकार राजीव रंजन ने कहा कि हिंदू और मुस्लिम सियासत और टीवी डिबेट तक ही ठीक लगते हैं। आम जनता को इससे कोई सरोकार नहीं होता है। सभी लोग ऐसे ही मिल-जुलकर रहते हैं। उन्होंने सटीक उदाहरण देते हुए कहा कि अगर मेरा बच्चा बीमार पड़ेगा तो मैं यह नहीं देखूंगा कि डॉक्टर हिंदू है या नहीं मुस्लिम। वीडियो के जरिए समझें पूरी बात…