---विज्ञापन---

Video: बांग्लादेश के नाम पहला संदेश, कहां हैं शेख हसीना; क्यों छोड़ा देश?

Sheikh Hasina Message for Bangladesh: बांग्लादेश हिंसा के बाद शेख हसीना भारत में हैं। शेख हसीना के देश छोड़ने के बावजूद बांग्लादेश में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में शेख हसीना ने पहली बार अपने देश की आवाम के लिए पैगाम भेजा है।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Aug 11, 2024 16:06
Share :

Sheikh Hasina Message for Bangladesh: बांग्लादेश के पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद भारत आईं शेख हसीना ने पहली बार अपने देश की आवाम को संदेश भेजा है। शेख हसीना ने बांग्लादेश में हुई हिंसा और तख्तापलट की वजह अमेरिका को बताया है। शेख हसीना का कहना है कि अमेरिका ने उनसे सेंट मार्टेन द्वीप मांगा था। अमेरिका बांग्लादेश के इस द्वीप को सैन्य बेस में तब्दील करना चाहता था। मगर शेख हसीना ने अमेरिका को ये द्वीप देने से इनकार कर दिया। इसके कारण अमेरिका ने बांग्लांदेश में हिंसा को जन्म दे दिया।

शेख हसीना के अनुसार अमेरिकी राजनयिक चीन के खिलाफ पहल करने के लिए शेख हसीना पर दबाव डाल रहे थे। हसीना की पार्टी के एक नेता ने बांग्लादेश में अमेरिकी राजदूत पीटर हास पर विरोधी पार्टी BNP को समर्थन देने का आरोप लगाया है। शेख हसीना का कहना है कि मैंने इस्तीफा दे दिया ताकि मुझे लाशों का जुलूस ना देखना पड़े। वो छात्रों की लाशों पर सत्ता में आना चाहते हैं। अगर मैं देश में रहती तो और भी ज्यादा जानें जातीं। शेख हसीना ने बांग्लादेश की जनता को क्या संदेश दिया? देखिए इस वीडियो में…

---विज्ञापन---

HISTORY

Written By

Sakshi Pandey

First published on: Aug 11, 2024 04:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें