Vastu Tips For Pets: क्या आपने भी अपने घर में कुत्ता, गाय, बिल्ली, भैंस, कबूतर, तोता या बकरी को पाल रखा है? अगर हां, तो इन्हें सही दिशा में बांधना बेहद जरूरी है. प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय बताते हैं कि यदि घर में जानवरों को गलत दिशा में बांधा जाता है तो उसका नकारात्मक प्रभाव घर के सभी सदस्यों के जीवन पर पड़ता है. साथ ही घर वालों को वास्तु दोष का सामना करना पड़ता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ समय के लिए गाय को घर की उत्तर-पूर्व दिशा में बांधा जा सकता है. दरअसल, इस दिशा को देव स्थान माना गया है. हालांकि, गाय के अलावा बैल और भैंस को उत्तर-पूर्व दिशा में बांधना शुभ नहीं होता है. इससे घर वालों को वास्तु दोष लगता है. जो लोग जानना चाहते हैं कि अन्य पालतू जानवरों को बांधने के लिए घर की कौन-सी दिशा शुभ है तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
ये भी पढ़ें- Sakat Chauth 2026 Rashifal: 6 जनवरी से शुरू होगा इन 3 राशियों का गोल्डन टाइम, सकट चौथ पर बनेगा युति दृष्टि योग
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी वास्तु शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.









