AUS vs IND: पर्थ और एडिलेड में मिली हार के बाद टीम इंडिया सिडनी में साख बचाने के लिए उतरेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 25 अक्टूबर को खेला जाना है. भारतीय टीम का बैटिंग ऑर्डर अब तक फॉर्म में दिखाई नहीं दिया है. विराट कोहली सीरीज में अभी तक खाता खोलने में ही नाकाम रहे हैं. वहीं, कप्तान शुभमन गिल का भी हाल बेहाल है.
ये भी पढ़ें: AUS vs IND: सिडनी में होगी झमाझम बारिश? जानिए तीसरे वनडे में कैसे करवट लेगा मौसम
माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया की धरती पर विराट कोहली और रोहित शर्मा आखिरी बार खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. यही वजह है कि सिडनी मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं. तीसरे वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. कुलदीप यादव वॉशिंगटन सुंदर की जगह पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा को भी अंतिम ग्यारह में मौका मिल सकता है. एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हराया था. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.









