IND vs SA 2nd Test: टीम इंडिया को पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के हाथों 30 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा. मेहमान टीम के गेंदबाजों के आगे भारतीय बल्लेबाजों ने दोनों ही पारियों में आसानी से घुटने टेक दिए. 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पूरी टीम सिर्फ 93 रन बनाकर ढेर हो गई. टीम के तीन बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, तो छह बैटर्स दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर सके. हालांकि, दूसरे टेस्ट में भी अगर टीम इंडिया ने ये तीन गलतियां दोहराईं, तो गुवाहाटी में सीरीज हाथ से फिसल सकती है.
ये भी पढ़ें: 17 चौके, 6 सिक्स… Rinku Singh ने उड़ाया बल्ले से गर्दा, तमिलनाडु के खिलाफ खेली धमाकेदार पारी
भारतीय बल्लेबाजों को पहले टेस्ट के मुकाबले दूसरे मैच में ज्यादा जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी करने होगी. इसके साथ ही टीम के बैटर्स ईडन गार्डन्स में स्पिन के खिलाफ जूझते हुए नजर आए थे, जो टीम की हार का अहम कारण रहा था. यही वजह है कि दूसरे टेस्ट में बल्लेबाजों को स्पिन के खिलाफ ज्यादा सावधानी से खेलना होगा. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.









