India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. पहला मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाएगा. फिलहाल बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान इस सीरीज के लिए नहीं किया है. 4 जनवरी को टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है. इस सीरीज के जरिए शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर वापसी कर सकते हैं. गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई पिछली वनडे सीरीज इंजरी की वजह से नहीं खेल पाए थे, जबकि अय्यर भी चोट की वजह से इस सीरीज का हिस्सा नहीं थे. हालांकि दोनों खिलाड़ी इस सीरीज के जरिए टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह.
यह भी पढ़ें- विराट कोहली वर्ल्ड कप 2027 में खेलेंगे या नहीं? बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कर दिया बड़ा दावा









