IND vs SA Playing 11: टेस्ट सीरीज में मिली शर्मनाक हार का हिसाब टीम इंडिया वनडे में चुकता करने को तैयार है. केएल राहुल की अगुवाई में भारतीय टीम एकदिवसीय सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करने को बेताब होगी. हालांकि, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या की सुविधाएं इस सीरीज में टीम को नहीं मिल सकेंगी.
ये भी पढ़ें: कप्तान बनते ही Prithvi Shaw का बल्ले से बड़ा धमाका, तूफानी बैटिंग से लूटी महफिल, 23 गेंदों में जड़ा अर्धशतक
रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज यशस्वी जायसवाल करते हुए दिखाई दे सकते हैं. नंबर तीन की जिम्मेदारी विराट कोहली के कंधों पर होगी. वहीं, नंबर चार पर ऋषभ पंत बल्ले से धमाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं. तिलक वर्मा को भी प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है. ऑलराउंडर के तौर पर टीम मैनेजमेंट नीतीश कुमार रेड्डी और रविंद्र जडेजा पर भरोसा दिखा सकती है. वहीं, तेज गेंदबाजी की कमान अर्शदीप सिंह के हाथों में होगी और उनका साथ हर्षित राणा देते हुए दिखाई देंगे. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.









