Video: राजधानी में स्ट्रीट डॉग्स वाला मुद्दा अभी ठंडा हुआ भी नहीं था कि राज्यसभा में सांसद स्वाती मालिवाल में सड़कों पर घूमने वाली गायों और भैंसों का मुद्दा उठा दिया है। जबकि पहले से दिल्ली में कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर से हंगामा मचा हुआ है। स्वाती कहती हैं कि दिल्ली और देश के अन्य महानगरों में अवैध डेयरियों की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। गाय, जिसे हमारे समाज में मां का दर्जा प्राप्त है, आज मुनाफे की अंधी दौड़ में शोषण और उपेक्षा का शिकार बन चुकी है। कई अवैध डेरियों में गायों और भैंसों से केवल दूध निकाला जाता है, उसके बाद उन्हें दिन भर के लिए सड़कों पर छोड़ दिया जाता है।
सड़क दुर्घटनाओं का कारण
स्वाती ने स्पष्ट कहा है कि ये जानवर सड़कों पर भूख और प्यास के चलते कूड़ा खाने को मजबूर होते हैं और थकावट के बाद सड़कों पर बैठ जाते हैं। इससे आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। 2023 से 2025 के बीच केवल दिल्ली में 2500 से अधिक दुर्घटनाएं ऐसे ही कारणों से हुई हैं। दिल्ली में सैकड़ों अवैध डेरियां बिना किसी लाइसेंस या निगरानी के चल रही हैं, जो कानून और नैतिकता दोनों का उल्लंघन है। पूरी खबर जानने के लिए देखें न्यूज24 का ये वीडियो…
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता में मेट्रो प्रोजेक्ट का करेंगे उद्घाटन, देखिए खूबसूरत तस्वीरें