Surya Gochar 2026 Effect On Singh (leo) Horoscope: बीते दिनों मकर संक्रांति के शुभ दिन ग्रहों के राजा सूर्य ने मकर राशि में गोचर किया है, जिसका शुभ और अशुभ दोनों तरह का प्रभाव आने वाले कई दिनों तक 12 राशियों के जीवन पर पड़ेगा. प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय के अनुसार, सूर्य का ये गोचर उनकी ही राशि सिंह के जातकों के लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है.
दरअसल, 14 जनवरी 2026 को दोपहर में करीब 3 बजे सूर्य ग्रह (देव) का मकर राशि में गोचर हुआ है, लेकिन इसका शुभ प्रभाव सिंह राशि वालों के छठे भाव पर पड़ रहा है. छठा भाव शत्रु और रोग का होता है. ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले समय में आप अपने विरोधियों के ऊपर हावी रहेंगे. साथ ही पुराने रोगों और कर्ज से मुक्ति मिलेगी. इसके अलावा थोड़ी सी मेहनत से आप करियर में ऊंचा स्थान प्राप्त कर सकते हैं.
सिंह राशि के राशिफल के बारे में और अधिक जानने के लिए ऊपर दिए गए वीडियो पर क्लिक करें.
ये भी पढ़ें- Kalyug Ka Raja: कलयुग में राहु ग्रह का चल रहा है राज, इन 4 राशियों की कभी भी रातों-रात चमक सकती है किस्मत
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.









