ग्रहों के राजा सूर्य देव इस समय धनु राशि के जातकों की कुंडली में पंचम भाव में उच्च स्थिति में विराजमान हैं, जो 15 मई 2025 तक इसी अवस्था में रहेंगे। ऐसे में इस दौरान आत्मा-पद के कारक ग्रह यानी सूर्य के कारण धनु राशि के लोगों को परेशानी होगी। नौकरी-कारोबार और निजी जीवन को लेकर आप असंतुष्ट रहेंगे। इसलिए धैर्य रखें। इसके अलावा तरक्की की रफ्तार भी धीमी हो सकती है। 15 मई तक स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सतर्क रहेंगे तो अच्छा रहेगा। शिक्षा और संतान से जुड़े मामलों में भी परेशानियां आ सकती हैं। समय पर आप कोई भी फैसला नहीं ले पाएंगे, जिसके कारण मानसिक तनाव बढ़ेगा।
जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ेगी। नहीं तो निराशा ही हाथ लगेगी। हालांकि कुछ उपायों को नियमित करके धनु राशि के जातक सूर्य गोचर के अशुभ प्रभाव से बच सकते हैं। सूर्य को प्रसन्न करने के प्रभावशाली उपायों के बारे में जानने के लिए आप ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं…
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।