Tula Rashifal 2025: जब भी दो ग्रह किसी राशि में साथ में विराजमान होते हैं, तब युति का निर्माण होता है। द्रिक पंचांग के अनुसार, सितंबर माह में सूर्य और बुध देव की युति बन रही है। इस युति का शुभ और अशुभ दोनों तरह का प्रभाव सभी राशियों पर गहरा पड़ेगा, जिसमें तुला राशि के जातक भी शामिल हैं। महीने के पहले भाग यानी 15 सितंबर से पहले सूर्य-बुध की युति के शुभ प्रभाव से तुला राशिवालों को कार्यक्षेत्र में सफलता मिल सकती है। साथ ही निर्णय लेने की क्षमता में सुधार होगा। जो लोग साझेदारी में काम कर रहे हैं, उन्हें सोच-समझकर लिए गए निर्णयों से लाभ होगा।
हालांकि, महीने का दूसरा भाग तुला राशिवालों के लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहेगा। जहां सूर्य-बुध की युति का अशुभ प्रभाव पड़ेगा, वहीं कुछ ग्रह अशुभ फल भी देंगे। यदि आप तुला राशि के मासिक राशिफल के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।