Shani Vakri 2025: ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह का खास महत्व है, जिसे कर्मफल और न्याय का दाता माना जाता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, इस वक्त शनि ग्रह वक्री चाल चल रहे हैं, जिसका अशुभ प्रभाव मीन राशिवालों के जीवन पर पड़ रहा है. नौकरीपेशा जातक इस महीने अपना व्यवहार ठीक रखें क्योंकि उनके स्वभाव के कारण करियर को नुकसान पहुंच सकता है. इसके अलावा इस महीने बार-बार नौकरी बदलने के बारे में न सोचें, बल्कि अपने काम पर ध्यान दें और ऑफिस पॉलिटिक्स से दूर रहें. उम्मीद है कि इस दौरान आपके विरोधी आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं. खासकर, गुप्त विरोधी से आपको सावधान रहने की जरूरत है.
शनि के अलावा बुध गोचर का भी इस महीने मीन राशिवालों के जीवन पर शुभ प्रभाव नहीं पड़ेगा. कारोबारियों का किसी से विवाद हो सकता है. यदि आप जानना चाहते हैं कि और कौन-कौन से ग्रह इस महीने मीन राशिवालों की टेंशन बढ़ाएंगे तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
ये भी पढ़ें- Mahayuti 2025 Rashifal: दिवाली के बाद चमकेगी इन 4 राशियों की किस्मत, तुला राशि में बनेगी बुध-सूर्य-चंद्र की महायुति
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.