Sawan Somvar Vrat 2025 Upay: सावन का महीना संहार, परिवर्तन और विनाश के देवता शिव को समर्पित होता है। वैसे तो सावन के प्रत्येक दिन का अपना धार्मिक महत्व है। लेकिन सावन माह में आने वाले सोमवार से लोगों की खास आस्था जुड़ी है। दरअसल, सोमवार का दिन शिव जी को समर्पित होता है। ऐसे में सावन माह में आने वाले सोमवार का महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है। साल 2025 में 04 अगस्त को सावन का आखिरी सोमवार है, जो कि बेहद खास है क्योंकि इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, ब्रह्म योग और इंद्र योग का महासंयोग बन रहा है।
यदि इस दिन कोई भक्त सच्चे मन से शिव जी की पूजा करता है तो उसे खास लाभ होता है। इसके अलावा इस दिन चंद्र दोष से मुक्ति पाने के कुछ उपाय भी किए जा सकते हैं। यदि आप सावन माह के दिन चंद्र दोष से मुक्ति पाने के उपायों के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें।
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: महादेव को खुश करने के लिए शिवलिंग पर अर्पित करें ये पत्ते, पंडित सुरेश पांडेय से जानें महत्व और लाभ
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।