Sarfaraz Khan Strong Message: सरफराज खान नवंबर 2024 में आखिरी बार टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आए थे. इसके बाद से उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से उन्हें बाहर कर दिया. सरफराज खान ने वापसी के लिए तैयारियां की और वजन भी घटाया. हालांकि, टीम इंडिया में उनका चुनाव नहीं हो रहा है. साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंडिया ए में भी सरफराज खान का चुनाव नहीं हुआ है. ये बात एकदम हैरान करने वाली थी. अब सरफराज खान ने इशारों-इशारों इसपर चुप्पी तोड़ी है.
सरफराज खान ने एक शब्द में दिया जवाब
कुछ समय पहले सरफराज खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की. इसी बीच उन्होंने 12th फेल फिल्म के सॉन्ग रिस्टार्ट का उपयोग किया था. इसके द्वारा उन्होंने बताने का प्रयास किया कि वो नए सिरे से शुरुआत करने वाले हैं. इंडिया ए में भी सिलेक्ट नहीं होने के बाद अब उन्हें अपने प्रदर्शन पर ध्यान देना होगा. बता दें कि शार्दुल ठाकुर और अजिंक्य रहाणे ने सरफराज खान का साथ दिया है और उनपर आत्मविश्वास जताते हुए कहा है कि उन्हें दोबारा टीम में जगह जरूर मिलेगी. पूरी जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- करुण नायर का शतक जड़ने के बाद सिलेक्टर्स पर तीखा वार! टीम इंडिया से बाहर किए जाने पर निकाली भड़ास









