Zia ur Rahman Barq FIR: संभल में सांसद जिया उर रहमान बर्क पर बिजली चोरी के आरोप में FIR दर्ज की गई है। बिजली विभाग की टीम ने उनके घर छापा मारा। इसके बाद मीटर जब्त कर एफआईआर दर्ज की गई। बताया जा रहा है कि मीटरों में छेड़छाड़ की गई थी। अब इस मामले पर जिया उर रहमान के वकीलों ने बयान दिया है।
ये भी पढ़ें: पानी का जग छूने से गुस्साई महिला टीचर, छड़ी से पीट-पीटकर दलित बच्चों के शरीर कर दिए ‘लाल’
वकील ने कहा- हमें जांच के लिए बुलाया है। उन्होंने कहा है कि या तो सांसद खुद आएं या फिर अपना प्रतिनिधि भेजें। हम अपनी बात रखेंगे। वकील ने कहा- सुबह 6 बजे चोरों की तरह से क्यों आए। उन्हें पता है कि एमपी मौजूद नहीं हैं। ऐसे आना सही नहीं है। हमने उन्हें हर चीज की चेकिंग कराई। सोलर प्लांट चार से पांच साल से लगा है। लगभग 10 किलोवाट का सोलर प्लांट लगा है। सिर्फ दो ही फैमिली मेंबर रहते हैं। जब मीटर लगाने आए तो सहयोग किया है। एफआईआर करना और जांच होना एक अलग विषय है।
पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें…
ये भी पढ़ें: UP में ठंडी हवाओं से ठिठुरे लोग, बिहार के 10 जिलों में लुढ़केगा पारा, पढ़ें वेदर अपडेट