सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ आज 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं, अब ‘सिकंदर’ सिनेमाघरों में एंट्री कर चुका है, तो जाहिर है कि इस पर लोगों का रिएक्शन तो आना ही था। अब अगर आपने भी सलमान खान की ये फिल्म ओपनिंग डे पर नहीं देखी है और इसे देखने से पहले आप इसका रिव्यू पढ़ना चाहते हैं, तो आइए आपको बताते हैं कि दर्शकों को फिल्म को लेकर क्या कहना है?
‘सिकंदर’ पर पब्लिक की राय क्या?
फिल्म को देखने के बाद एक शख्स ने कहा कि एक मैसेज देती है। दूसरे शख्स ने कहा कि बहुत अच्छी फिल्म है और सलमान खान की एक्टिंग भी कमाल है। तीसरे शख्स ने कहा कि देखने लायक फिल्म है, जरूर देखनी चाहिए। एक और शख्स ने कहा कि भाई ने कमाल की फिल्म बनाई है। इस तरह का रिएक्शन लोगों ने फिल्म को देखने के बाद किया है। ज्यादा जानकारी के लिए आप दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- यूजी चहल से तलाक के बाद धनश्री ने शेयर किया नया वीडियो, यूजर्स ने कर दिया यूं रिएक्ट