---विज्ञापन---

नदी के बीच से दौड़ी मेट्रो, बच्चों संग कोच में बैठे नजर आए PM मोदी

PM Modi Kolkata Visit: पीएम मोदी ने बुधवार को कोलकाता में भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ मेट्रो में सफर भी किया। इस दौरान उनके साथ बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी भी मौजूद थे।

Edited By : Achyut Kumar | Updated: Mar 6, 2024 11:53
Share :
PM Modi ने कोलकाता में अंडरवाटर मेट्रो टनल ट्रेन में बच्चों के साथ किया सफर

PM Modi Kolkata Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 मार्च 2024 यानी बुधवार को  भारत के पहले अंडर वाटर टनल मेट्रो का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने मेट्रो में स्कूली बच्चों के साथ सफर का आनंद भी उठाया। प्रधानमंत्री ने बच्चों के साथ बातचीत भी की। इस दौरान पीएम मोदी के साथ बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी भी मौजूद रहे। वहीं, प्रधानमंत्री के एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन पहुंचने पर लोगों ने ‘जय श्री राम’ और ‘मोदी मोदी’ के नारे के साथ उनका स्वागत किया। इससे पहले,  पीएम ने 15 हजार 400 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान कवि सुभाष मेट्रो, माजेरहाट मेट्रो, कोच्चि मेट्रो, आगरा मेट्रो, मेरठ-आरआरटीएस सेक्शन और पुणे मेट्रो रेलवे सेवाओं को भी हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी इस समय तेलंगाना, तमिलनाडु और ओडिशा समेत कई राज्यों के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Achyut Kumar

First published on: Mar 06, 2024 11:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें