Zimbabwe vs Pakistan: पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। पहला मुकाबला पाकिस्तान ने अपने नाम किया, जबकि 3 दिसंबर को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने एक बार फिर बाजी मारी और सीरीज को अपने नाम कर लिया। दूसरा मुकाबला पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीता।
पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 12.4 ओवर में 57/10 रन बनाए थे। पाकिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 5.3 ओवर में मुकाबला अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान की ओर से ओमैर यूसुफ ने 22 रनों की पारी खेली, जबकि सइम अयूब ने 18 गेंदों में 36 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से सुफियान मुकीम ने 5 विकेट लिए। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बदला अपना CEO, जिम्मेदारी से मुक्त हुए निक हॉकली