Neha Dhupia: बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने वाली अभिनेत्री नेहा धूपिया ने कई फिल्में की हैं, लेकिन अब काम ना मिलने पर एक्ट्रेस का दर्द छलका है. हालांकि, ना सिर्फ नेहा बल्कि इंडस्ट्री के कई लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें काम नहीं मिल पाता और वो इस पर खुलकर बात की करते हैं. अब नेहा धूपिया ने भी ऐसा ही कुछ किया है.
दरअसल, बॉलीवुड हंगामा के साथ बात करते हुए नेहा धूपिया ने काम ना मिलने पर बात की है. इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि मैं जब काम नहीं करती हूं, तो मुझे चिंता होती है. हालांकि, मेरे पास इससे निपटने के तरीके हैं. इंडस्ट्री में 20 साल बिताने के बाद भी जब काम बंद होता है तो मैं तकिए में सिर रखकर रोती हूं. नेहा ने और क्या कहा इसके लिए आप दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.









