Aries 2026 Horoscope & Astro Upay: मेष को राशि चक्र की पहली राशि माना जाता है, जिनके जातक चतुर होते हैं. इन्हें अपना अच्छा और बुरा बहुत अच्छे से पता होता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, साल 2026 में मेष राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती रहेगी, जिस कारण प्रत्येक काम में रुकावट आना तय है. खासकर, सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने की संभावना अधिक है.
नए साल में मेष राशि वालों को नींद न आना और पैरों में तकलीफ रहेगी. वहीं, जिन लोगों की उम्र 60 से ज्यादा है, उन्हें दिल से जुड़ी बीमारियां हो सकती हैं. हालांकि, इस बीच मंगल गोचर के अशुभ प्रभाव के कारण रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी गिरावट आने की संभावना है. कारोबार की बात करें तो उसमें कारोबारियों को मेहनत के अनुसार फल कम मिलेंगे. वहीं, जो लोग जॉब कर रहे हैं, उन्हें सालभर मिलेजुले परिणाम मिलेंगे. यदि आप मेहनत करेंगे तो उसका शुभ फल जरूर मिलेगा.
जो लोग मेष राशि के वार्षिक राशिफल के बारे में और जानना चाहते हैं, वो ऊपर दिए गए वीडियो पर क्लिक करें.
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: 2026 में किन-किन राशियों को मिलेंगे धन कमाने के सुनहरे अवसर? पंडित सुरेश पांडेय से जानें वार्षिक राशिफल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.









