बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। लालू प्रसाद पिछले दो दिनों से बीमार चल रहे थे। ऐसा बताया जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव का ब्लड शुगर बढ़ गया है, जिसकी वजह से उनके पुराने जख्म में तकलीफ बढ़ गई है। पटना के डॉक्टरों ने दिल्ली ले जाने की सलाह दी है। लालू यादव एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजने की तैयारी की जा रही है।
बता दें कि राबड़ी आवास पर लालू यादव का इलाज कर रहा है। बुधवार दोपहर 2:00 बजे के बाद एयर एंबुलेंस से लालू को इलाज के लिए दिल्ली भेजने की तैयारी की जा रही है। इससे पहले भी 2022 में उनका सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। उस वक्त उनकी बेटी रोहिणी ने अपने पिता को किडनी डोनेट की थी। बीते सालों में लालू प्रसाद यादव के तीन बड़े ऑपरेशंस हो चुके हैं।
खबर अपडेट हो रही है…