Vidhara Ki Jad Ke Upay: विधारा की जड़ एक औषधीय जड़ी बूटी है, जिसका इस्तेमाल आयुर्वेद और ज्योतिष दोनों में होता है. यह एक गुदगुदी जड़ होती है, जिसका इस्तेमाल गठिया, अल्सर और श्वसन संबंधी समस्याओं में किया जाता है. वहीं, ज्योतिष शास्त्र में विधारा की जड़ को ग्रहों के राजकुमार ‘बुध’ ग्रह से जोड़ा जाता है. यदि कोई व्यक्ति नियमित रूप से विधारा की जड़ से जुड़े उपाय करता है तो उसे बुध ग्रह के अशुभ प्रभाव का सामना नहीं करना पड़ता है. साथ ही दिमाग तेज होता है और वाणी में मिठास आती है. इसके अलावा व्यक्ति को जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल होता है. वहीं, जब ये उपाय किसी खास दिन या महीने में किए जाते हैं तो इनका असर बहुत जल्दी होता है.
द्रिक पंचांग के अनुसार, इस समय हिंदू कैलेंडर का आठवां महीना कार्तिक चल रहा है, जो धार्मिक और ज्योतिष दोनों के लिहाज से बेहद खास है. यदि इस महीने में कन्या राशि के जातक नहाने के पानी में विधारा की जड़ डालकर स्नान करेंगे तो इससे उन्हें लाभ होगा. खासकर, हकलाहट और तोतलेपन की समस्या में कमी देखने को मिलेगी. इसके अलावा बुध ग्रह का भी साथ मिलेगा. यदि आप विधारा की जड़ के अन्य उपायों के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: 30 अक्टूबर तक किस राशि पर कौन-सा ग्रह रहेगा मेहरबान? पंडित सुरेश पांडेय से जानें मासिक राशिफल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.









