Jeh Ali Khan: करीना कपूर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘क्रू’ को लेकर खूब चर्चा में है। फैंस में भी फिल्म के लिए खूब एक्साइटमेंट देखी जा रही है। इस बीच एक्ट्रेस को अपनी फैमिली संग एयरपोर्ट पर देखा गया, लेकिन इस दौरान करीना से ज्यादा उनके लाडले जेह ने लोगों का ध्यान खींचा। जी हां, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जेह की हरकतें पैप्स के कैमरे में कैद हो गई।
जेह ने पैप्स को देख पीटा माथा
दरअसल, एक बार जेह ने पैपराजी को देखकर कुछ ऐसा किया, जिससे लोगों का ध्यान उनपर गया। पैप्स को देखकर जेह ने इस बार अपना माथा ही पीट लिया। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा सैफ अली खान के नन्हे शहजादे जेह ने इस बार पैपराजी को जैसे ही देखा तो अपना सिर पकड़ लिया और जेह की ये हरकत भी पैप्स के कैमरे में कैद हो गई। इससे पहले जेह ने अंनत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग से लौटते हुए भी पैप्स को देखकर मुंह चिढाया था।