---विज्ञापन---

Kareena Kapoor के लाडले तैमूर से ज्यादा मशहूर हुआ जेह, पैप्स से 36 का आंकड़ा

Jeh Ali Khan: करीना कपूर खान के लाडले जेह ने लोगों का फिर ध्यान खींचा। इस बार भी जेह ने कुछ ऐसा किया है, जिससे लोगों का ध्यान उन पर जाए बिना नहीं रह सका। वहीं, अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Mar 21, 2024 18:44
Share :
Kareena Kapoor, Jeh ali khan

Jeh Ali Khan: करीना कपूर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘क्रू’ को लेकर खूब चर्चा में है। फैंस में भी फिल्म के लिए खूब एक्साइटमेंट देखी जा रही है। इस बीच एक्ट्रेस को अपनी फैमिली संग एयरपोर्ट पर देखा गया, लेकिन इस दौरान करीना से ज्यादा उनके लाडले जेह ने लोगों का ध्यान खींचा। जी हां, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जेह की हरकतें पैप्स के कैमरे में कैद हो गई।

जेह ने पैप्स को देख पीटा माथा

दरअसल, एक बार जेह ने पैपराजी को देखकर कुछ ऐसा किया, जिससे लोगों का ध्यान उनपर गया। पैप्स को देखकर जेह ने इस बार अपना माथा ही पीट लिया। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा सैफ अली खान के नन्हे शहजादे जेह ने इस बार पैपराजी को जैसे ही देखा तो अपना सिर पकड़ लिया और जेह की ये हरकत भी पैप्स के कैमरे में कैद हो गई। इससे पहले जेह ने अंनत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग से लौटते हुए भी पैप्स को देखकर मुंह चिढाया था।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Mar 21, 2024 06:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें