IPL 2026 Retention List: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए दिसंबर के महीने में खिलाड़ियों की नीलामी होने वाली है. इससे पहले सभी फ्रेंचाइजियों को 15 नवंबर तक रिटेंशन लिस्ट जारी करनी है. ऐसे में हर जगह यही चर्चा हो रही है कि आईपीएल टीमें किस खिलाड़ी को रिटेन करेगी और किसे बाहर का रास्ता दिखाएगी. उससे पहले हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों के बारे में, जिनकी बंपर लॉटरी लग सकती है. आईपीएल टीमें इन्हें किसी भी हाल में रिटेन करने के लिए पानी की तरह पैसे बहा सकती है. इस लिस्ट में पहला नाम दिल्ली कैपिटल्स के आशुतोष शर्मा का है. आशुतोष ने दिल्ली के लिए आईपीएल 2025 में बतौर फिनिशर अच्छा प्रदर्शन किया था 13 मैचों में 160.63 के स्ट्राइक रेट से 204 रन बनाए थे.
दूसरे खिलाड़ी पंजाब किंग्स के शशांक सिंह हैं, जो पिछले 2 सीजन से कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. शशांक ने आईपीएल 2025 में 3 अर्धशतक के चलते 350 रन बनाए थे. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब ने शशांक को 5.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. इस बार भी उम्मीद है कि पंजाब उनको रिटेन करेगी. इसके बाद 14 साल के बिहार के विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का नाम है, जिन्होंने आईपीएल 2025 में अपने नाम का डंका बजाया था. वैभव ने 7 मैच में 252 रन ठोके थे. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंद में शतक भी लगाया था. सूर्यवंशी इस प्रदर्शन के चलते रिटेन हो सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.









