India vs Australia 4th T20I: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने 48 रनों से शानदार जीत दर्ज की और सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली. गोल्ट कोस्ट में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सकी और सिर्फ 119 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. वहीं, मैच के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीत का श्रेय अपनी टीम के स्मार्ट खेल को दिया.
सूर्या ने मैच के बाद कहा, “मुझे लगता है कि बल्लेबाजों को इस जीत का श्रेय मिलना चाहिए. शुभमन और अभिषेक ने समझदारी से शुरुआत की. उन्हें पता था कि ये 200 या 220 रन वाला विकेट नहीं है, इसलिए उन्होंने हालात के हिसाब से खेला. टीम के सभी बल्लेबाजों ने अच्छा योगदान दिया.” उन्होंने आगे कहा, “मैं और गौतम गंभीर (कोच) दोनों यही चाहते हैं कि गेंदबाज आक्रामक रहें. मैदान पर ज्यादा ओस नहीं थी, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने जल्दी खुद को ढाल लिया. शिवम दुबे ने 2 और वॉशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट लिए. टीम में ऐसे गेंदबाज होना जो कुछ ओवर डाल सकें, हमेशा फायदेमंद रहता है. यह टीम का अच्छा कॉम्बिनेशन है.” अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.









