IND vs WI: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सरफराज खान को सभी 5 मैचों में बेंच पर बैठाया गया. जिसके बाद इंग्लिश दौरे पर उन्हें अचानक टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया. जिससे आगे बढ़ते हुए सरफराज ने घरेलू क्रिकेट में आकर कमाल की बल्लेबाजी की. जिसके कारण ही उनकी टेस्ट टीम में वापसी पर चर्चा शुरू हो गई थी. हालांकि उसके बाद भी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं है. जिसके पीछे का कारण भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बताया है.
सरफराज खान को क्यों नहीं मिला मौका?
टीम से बाहर होने के बाद सरफराज खान ने इंडिया ए के लिए कमाल का प्रदर्शन किया. जिसके बाद उन्होंने मुंबई के लिए बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में भी 2 शतक जड़े. हालांकि इस टूर्नामेंट के दौरान वो चोटिल हो गए थे. जिसके कारण ही वो सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में समय बिता रहे हैं. भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बताया की इंजरी के कारण ही सरफराज खान इस टीम का हिस्सा नहीं है. ऐसे में फैंस उम्मीद लगा रहे हैं, कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगली टेस्ट सीरीज में उनकी वापसी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: फाइनल से पहले टीम इंडिया ने ‘नाक कटाई’, इस मामले में हांगकांग से भी खराब है रिकॉर्ड
टीम के चयन से जुड़ी और अपडेट के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: Exclusive: देहरादून वॉरियर्स के कोच मनीष झा ने बताया कौन होगा टीम का एक्स फैक्टर? प्लेइंग 11 पर भी दिया जवाब









