IND Possible 11 vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज देखने को मिलेगी. 2 अक्टूबर 2025 से पहले टेस्ट मैच की शुरुआत हो जाएगी. शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे द्वारा भारत की कप्तानी संभाली और उनका प्रदर्शन शानदार रहा. अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया दो मैचों की सीरीज जीतने की कोशिश करेगी. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले पहले टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर सभी की नजर होगी. 9 नाम तय लग रहे हैं और मात्र 2 स्पॉट पर पेंच फंसा हुआ है.
टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे. ऋषभ पंत चोटिल होने के कारण स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं और इसी कारण ध्रुव जुरेल फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर रहने वाले हैं. अहमदाबाद में स्पिनर्स को ज्यादातर फायदा मिलता है. इसी वजह से भारतीय टीम तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकती है. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज, दो पेसर्स हो सकते हैं. 9 नाम लगभग तय हैं और नंबर 3 एवं एक स्पिनर के स्पॉट पर सवाल रहेगा. पूरी जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- ICC T20I Rankings: अभिषेक शर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, कोहली-सूर्या को भी छोड़ा पीछे, बने टी20 के नए बादशाह