IND vs NZ: टीम इंडिया ने अब टी20 क्रिकेट खेलने का अंदाज ही बदल दिया है. आईपीएल में जो पिछले 2 सीजन से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम कर रही थी. उस अंदाज को अब टीम इंडिया ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना लिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले 3 मुकाबले में टीम इंडिया हर ओवर को बड़ा बनाने के लिए जा रही है. हेड कोच गौतम गंभीर के एक फैसले ने ही टीम इंडिया को बेहद खतरनाक बना दिया है. अब विरोधी थर-थर कांप रहे हैं.
गौतम गंभीर ने फैसले ने बदला टीम इंडिया का अंदाज
टीम इंडिया पावरप्ले में ही 100 रन बनाने का लक्ष्य लेकर खेलती हुई नजर आती है. शुभमन गिल जब टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज थे. उस समय दोनों छोर से आक्रामक बल्लेबाजी नहीं हो रही थी. शुभमन गिल की जगह अब टीम में ईशान किशन को मौका मिला है. किशन ने अभिषेक शर्मा की तरह ही बल्लेबाजी की है. संजू सैमसन अब फेल हो रहे हैं, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव फॉर्म में आ गए हैं. गिल के टीम से बाहर होने के बाद अब टीम इंडिया टी20 में 300 रन भी बना सकती है. जिससे पीछे गौतम गंभीर और अजीत अगरकर का बड़ा हाथ रहा है.
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 से पहले टीम इंडिया को लग सकता है बड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी होगा बाहर!
इस फैसले के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: क्या टीम इंडिया के खिलाफ खेलने का शुभमन गिल को मिलेगा मौका? BCCI की मर्जी से ‘नामुमकिन’ बनेगा मुमकिन!









