---विज्ञापन---

IND vs AUS: पहले 2 T20I में जिन्हें प्लेइंग 11 से बाहर बैठाया, उन्हीं 3 प्लेयर्स ने होबार्ट में टीम इंडिया को जिताया!

IND vs AUS: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में 5 विकेट से हराया. अर्शदीप सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए, जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 23 गेंदों पर 49 रनों की विस्फोटक पारी खेली. होबार्ट के मैदान पर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली दुनिया की पहली टीम बनी.

Author Written By: Shubham Mishra | Updated: Nov 2, 2025 22:59
Share :
IND vs AUS 3rd T20I

IND vs AUS: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में 5 विकेट से धूल चटाई. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज को 1-1 से बराबर भी कर दिया है. होबार्ट के मैदान पर टीम इंडिया टी-20 इंटरनेशनल में कंगारुओं को हराने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है. तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में उन तीन खिलाड़ियों ने टीम इंडिया की जीत की कहानी लिखी, जिन्हें पहले दो मैचों में प्लेइंग 11 से बाहर रखा गया था.

अर्शदीप सिंह इस लिस्ट में पहला नाम रहे. तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में अर्शदीप ने कहर बरपाते हुए चार ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट झटके. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस और मार्कस स्टोइनिस को पवेलियन की राह दिखाई.

वहीं, वॉशिंगटन सुंदर बल्ले से चमके और उन्होंने सिर्फ 23 गेंदों में 49 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. सुंदर की पारी टीम इंडिया के लिए मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुई. जितेश शर्मा ने भी हाथ आए मौके को भुनाया और 13 गेंदों में 22 रन जड़े. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.

---विज्ञापन---
First published on: Nov 02, 2025 10:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.