Champions Trophy 2025: पाकिस्तान और दुबई में खेली जा रही चैम्पियंस ट्रॉफी का ग्रुप स्टेज खत्म हो चुका है, जिसके बाद फैंस को सेमीफाइनल और फाइनल का इंतजार है। भारत के अलावा साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने भी टॉप फोर में एंट्री बना ली है। टीम इंडिया ग्रुप स्टेज में एक मैच भी नहीं हारी और टॉप पर रही। टीम को पहले सेमीफाइनल में अब ऑस्ट्रेलिया से चार मार्च को भिड़ना है।
इस मैच से पहले टीम इंडिया के सामने 10 साल पुराना संयोग सामने आ रहा है, जिसने सभी को डरा दिया है। दरअसल साल 2015 में भी इन चारों टीमें ने ही सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। तब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को जीत मिली थी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का ही फाइनल मुकाबला हुआ था और फाइनल भी ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी। यही वजह है कि भारतीय फैंस को इस बात का डर लग रहा है कि ऐसा दोबारा ना हो जाए।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।