Shubman Gill: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के जरिए रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं. 19 अक्टूबर से पहला मैच पर्थ में खेला जाना है. मुकाबले से ठीक पहले शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने इस दौरान कहा कि रोहित शर्मा और उनके बीच में सबकुछ पहले जैसा है. इसके अलावा गिल ने आगे कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी करना मेरे लिए गर्व की बात है. गिल ने प्लेइंग इलेवन पर बात करते हुए कहा कि ये फैसला मैच से पहले करेंगे.
ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने गेंद के साथ मचाया कहर, 7 विकेट लेकर चयनकर्ताओं को दिया करारा जवाब
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुभमन गिल पहली बार भारत की कप्तानी करेंगे. ऐसे में उनके लिए ये अग्नि परीक्षा होने वाली है. हालांकि इससे पहले गिल ने बतौर कप्तान टेस्ट में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार कप्तानी की थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि वह वनडे में कैसी कप्तानी करते हैं? अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ वनडे मैच में टीम इंडिया की जीत पक्की! ऑस्ट्रेलिया की हार लगभग तय