IND vs AUS 2nd ODI Weather: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में बारिश विलेन साबित हुई थी. बारिश की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान टीम इंडिया का हुआ था. बरसात के चलते भारतीय पारी के दौरान मैच को कई बार रोकना पड़ा था और मुकाबला 26-26 ओवर का ही खेला जा सका था. अब फैन्स को यह डर सता रहा है कि कहीं एडिलेड में भी बारिश मैच का मजा किरकिरा ना कर दे.
ये भी पढ़ें: जिम्बाब्वे ने चखा टेस्ट की सबसे बड़ी जीत का स्वाद, अफगानिस्तान को बुरी तरह से रौंदा, 24 साल बाद हुआ यह कारनामा
एडिलेड में पिछले कुछ दिनों से काफी बारिश हुई है, लेकिन फैन्स के लिए अच्छी खबर यह है कि मैच वाले दिन बारिश होने के चांस बेहद कम हैं. 23 अक्टूबर को एडिलेड में बारिश होने की संभावना 20 प्रतिशत ही है. हालांकि, मैदान पर बादल छाए रहने की उम्मीद है, जिसका फायदा तेज गेंदबाजों को मिल सकता है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को 7 विकेट से हराया था. टीम की ओर से कप्तान मिचेल मार्श ने शानदार बैटिंग करते हुए 46 रनों की नाबाद पारी खेली थी. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.