IND U19 vs BAN U19: इंडिया अंडर19 क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी. टीम इंडिया को मुकाबले में बहुत ही खराब शुरुआत मिली, लेकिन उस समय वैभव सूर्यवंशी ने पारी को संभाला और टीम इंडिया को सम्मानजनक स्कोर तक ले गए. वैभव इस दौरान बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच आउट हुए. जिस पर अंपायर ने नो बॉल चेक करने के लिए भेजा था. जिसके कारण ही फैंस इसे विवादित फैसला कह रहे हैं.
क्या नॉट आउट थे वैभव सूर्यवंशी?
वैभव सूर्यवंशी 66 गेंदों में 72 रन बनाकर खेल रहे थे. उस समय उन्होंने इकबाल हुसैन इमोन की गेंद पर छक्का मारने का प्रयास किया, लेकिन गेंद सीधे अल फहाद के हाथ में गई. अंपायर ने नो बॉल चेक किया तो गेंद फेंकते समय उनका पैर लाइन से आगे था. हालांकि उसके बाद भी थर्ड अंपायर ने वैभव सूर्यवंशी को आउट करार दिया. दरअसल आईसीसी के नियम के मुताबिक गेंदबाज का पहला इंपैक्ट ही माना जाता है. वहीं इमोन अपने पहले इम्पैक्ट में सही थे. जिसके कारण ही सूर्यवंशी को पवेलियन लौटना पड़ा.
ये भी पढ़ें: MI W vs UPW W: अमनजोत कौर की पारी गई बेकार, यूपी वॉरियर्स को मिली लगातार दूसरी जीत
इस नियम के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी ने चकनाचूर कर दिया World Record, ऐसा करने वाले बन गए पहले खिलाड़ी









