Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Asif Qureshi Murder: हुमा कुरैशी के भाई की हत्या का चश्मदीद आया सामने, बताया-वारदात के पीछे गलती किसकी?

Huma Qureshi Brother Murder eyewitness: मशहूर एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की हत्या का चश्मदीद सामने आया है। उसके सामने ही आसिफ पर जानलेवा हमला हुआ। गंभीर हालत में अस्पताल लेकर जाया तो डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हत्या के पीछे पार्किंग विवाद बताया जा रहा है। चश्मदीद ने बताया कि वारदात के पीछे गलती किसकी थी?

Huma Qureshi Brother Murder eyewitness: एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या के चश्मदीद दावा किया कि हमलावर मेरी बात मान लेते तो आसिफ अभी जिंदा होता। चश्मदीद ने वारदात का समय और पूरी इनसाइड स्टोरी सुनाई। चश्मदीद के मुताबिक, दिल्ली के भोगल इलाके में गुरुवार रात करीब साढ़े 10 बजे यह वारदात हुई। पार्किंग विवाद को लेकर भी चल रही खबरों पर उन्होंने चुप्पी तोड़ी और कहा कि विवाद स्कूटर साइड में करने को लेकर शुरू हुआ था और कोई बात उनके बीच नहीं हुई।

झगड़ा बढ़ते देख मैंने खुद उन्हें छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मेरी एक न सुनीं। दोनों हमलावर आसिफ पर हमला करते रहे, इसी बीच आसिफ बेहोश हो गया। सीसीटीवी सामने आने के बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Huma Qureshi के भाई ने हिंदू लड़की से की थी दूसरी शादी, पहली बीवी से नहीं हुआ था तलाक

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---