TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

हिबा नवाब को हुआ को-स्टार से प्यार? मायरा मिश्रा के पोस्ट से उड़ी डेटिंग अफवाह

हिबा नवाब और कृशाल आहूजा के इश्क में होने की खबरें सामने आ रही हैं। इन दोनों से जुड़ी इन अफवाहों को एक्ट्रेस मायरा मिश्रा के एक पोस्ट की वजह से हवा मिली है।

Hiba Nawab Krushal Ahuja Maera Mishra File Photo
टीवी के पॉपुलर शो 'झनक' की एक्ट्रेस हिबा नवाब को लेकर सोशल मीडिया पर काफी कुछ सुनने को मिल रहा है। कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस गैर धर्म के हैंडसम हीरो के प्यार में कैद हो गई हैं। अब जिसके साथ उनका नाम जुड़ रहा है वो एक्टर कृशाल आहूजा हैं। बताया जा रहा है कि ये दोनों सीक्रेटली डेटिंग कर रहे हैं। इस चर्चा को एक्ट्रेस मायरा मिश्रा के एक पोस्ट से हवा मिली है। दरअसल, मायरा मिश्रा ने हिबा और कृशाल आहूजा के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें तीनों सोफे पर कडल कर रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मायरा मिश्रा ने अपने कैप्शन में लिखा, 'ऑफिशियली मैं तुम दोनों की चुनी गई बच्ची हूं।' इस तस्वीर में हिबा और कृशाल आहूजा बेहद खुश दिख रहे हैं। इन्हे साथ देखकर फैंस ने इनके डेटिंग के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। हालांकि, अभी तक कपल ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियली कन्फर्म नहीं किया है।


Topics:

---विज्ञापन---