Vrishabha Varshik Rashifal 2026: प्रत्येक व्यक्ति का सपना होता है कि उसका खुद का घर हो. कई लोगों का ये ख्वाब पूरा नहीं हो पाता है. देशभर में उन लोगों की भी कमी नहीं है, जिन्हें किसी कारणवश अपने घर से किराए के घर में शिफ्ट होना पड़ता है. हालांकि, कुंडली में ग्रहों की स्थिति का आकलन करके हर व्यक्ति को ये पता चल सकता है कि उन्हें अपने सपनों का घर कब मिलेगा. साथ ही वास्तु शास्त्र से ये पता चल सकता है कि जिस घर में वो रह रहे हैं, वो उनके लिए लकी है या नहीं.
द्रिक पंचांग के अनुसार, साल 2026 में शुक्र ग्रह की राशि वृषभ राशि वालों के लिए घर खरीदना व प्रॉपर्टी में निवेश करना औसत रहेगा. 5 दिसंबर 2026 तक आपके ऊपर राहु-केतु ग्रह का अशुभ प्रभाव पड़ेगा, जिसकी वजह से संपत्ति और वाहन खरीदने में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. अगर आप वृषभ राशि वालों के राशिफल के बारे में और जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
ये भी पढ़ें- मौत से एक दिन पहले हर व्यक्ति को मिलते हैं ये 6 संकेत, महसूस होने पर हो जाएं सावधान
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.









