Singh 2026 Horoscope: नववर्ष 2026 का आरंभ हो गया है, जो कई राशियों के लिए कई मायनों में खास रहेगा. हालांकि, उन लोगों की भी कमी नहीं है जो सालभर तनाव में रहेंगे. द्रिक पंचांग के अनुसार, ग्रहों के राजा ‘सूर्य’ की राशि सिंह के जातकों के लिए ये साल कुछ मामलों में अच्छा नहीं रहेगा. दरअसल, सालभर इनके ऊपर शनि की ढैय्या रहेगी. इसके अलावा सिंह राशि में केतु ग्रह विराजमान रहेंगे. ऐसे में स्वास्थ्य में भी गिरावट आने की संभावना ज्यादा है. खासकर, 2 जून 2026 से लेकर अक्टूबर 2026 तक कमर, जोड़ों और पेट से जुड़ी समस्याओं के होने की संभावना है.
इसके अलावा 5 दिसंबर 2026 तक राहु और केतु ग्रह आपको मानसिक और शारीरिक कष्ट दे सकते हैं. बता दें कि सिंह राशि के विद्यार्थियों के लिए साल 2026 शुभ रहेगा. मुख्यतौर पर विदेश में पढ़ने वालों को बड़ी सफलता मिलने के योग हैं. सिंह राशि के 2026 के राशिफल के बारे में और जानने के लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: 2026 में किन-किन राशियों को मिलेंगे धन कमाने के सुनहरे अवसर? पंडित सुरेश पांडेय से जानें वार्षिक राशिफल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.









