Gauahar Khan Baby Shower: मशहूर एक्ट्रेस गौहर खान प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं। वो अपने दूसरे बेबी का इस दुनिया में वेलकम करने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। अब इस बेबी के दुनिया में आने से पहले गौहर खान की बेबी शावर पार्टी रखी गई थी। जिसकी झलकियां एक्ट्रेस ने खुद फैंस के साथ शेयर की हैं। येलो ड्रेस पहने मॉम टू बी एक्ट्रेस स्पेशल केक काटती हुई दिखाई दी हैं। गौहर खान ने ड्रीमी डेकोरेशंस के बीच जश्न मनाया। पति जैद दरबार ने इस दौरान अपनी प्रेग्नेंट वाइफ पर प्यार से फूल बरसाए, जिसके बाद एक्ट्रेस के चेहरे पर नूर आ गया।
गोद भराई में गौहर खान खुशी से चहकती हुई दिखाई दी हैं। वो खुश तो होंगी ही 41 साल की उम्र में वो एक बार फिर मां जो बनने वाली हैं। शादी के 4 साल बाद गौहर की फैमिली कम्पलीट होने वाली है। परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में गौहर और जैद ने छोटा सा फंक्शन रखा था। पूरे हॉल की डेकोरेशन उसी तरह से की गई जैसे एक्ट्रेस चाहती थीं। गोद भराई के दौरान गौहर ने ड्रेस से मैच करता हुआ कंगन पहना हुआ था। यानी वेस्टर्न ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने गोल्ड के गहने पहनकर इसे इंडियन टच दिया था। उनके गले में फूलों की माला और हाथ में गजरे भी पहनाए गए थे।