भोजपुरी स्टार और बीजेपी नेता दिनेश लाल निरहुआ और आम्रपाली दुबे कानून पचड़े में फंसते दिखाई दे रहे हैं. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में आजमगढ़ से पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे के खिलाफ सिविल कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है. आरोप है कि दोनों शहर में आयोजित एक मॉल के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे और इस दौरान सड़क पर भयंकर जाम लग गया था. जाम की वजह से आम लोगों और मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
बता दें कि यह मामला सिविल कोर्ट के अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा द्वारा दर्ज कराया गया है. कोर्ट ने परिवाद को स्वीकार कर लिया है और अगली सुनवाई के लिए 18 अक्टूबर 2025 तय की है. वकील का कहना है कि अभिनेता/अभिनेत्री के साथ ही SDO और मॉल के मालिक के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करवाया गया है. आरोप है कि SDO ने अनुमति दी और मालिक ने अभिनेता/अभिनेत्री को बुलाकर उद्घाटन करवाया. इससे हजारों लोगों को परेशानी हुई और घंटों तक सड़क बाधित रही. इतना ही नहीं, एंबुलेंस को भी जाम में फंसाया गया.