---विज्ञापन---

Premanand Maharaj और जया किशोरी के बारे में क्या बोले देवकीनंदन? देखें एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

Devkinandan Talk On Jaya Kishori- Premanand Maharaj: जानिए देवकीनंदन ठाकुर ने अपने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में प्रेमानंद महाराज और जया किशोरी को लेकर क्या प्रतिक्रिया दी। कौन सही? पूरी जानकारी के लिए पढ़ें।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Feb 22, 2025 19:33
Share :
Devkinandan Talk On Jaya Kishori- Premanand Maharaj

Devkinandan Talk On Jaya Kishori- Premanand Maharaj: इन दिनों बहुत सारे कथावाचक हैं जिन्हें लोग फॉलो करते हैं। इनमें देवकीनंदन से लेकर संत प्रेमानंद महाराज और जया किशोरी के नाम शामिल हैं। हाल ही में न्यूज 24 से खास बातचीत में देवकीनंदन ठाकुर ने बहुत सारी ऐसी बातें की जिन्हें जान उनके अनुयायी गदगद हो गए। वहीं देवकीनंदन से जब पूछा गया कि आप किसे ज्यादा सही मानते हैं प्रेमानंदन को या जया किशोरी को। इस बात पर देवकीनंदन ने अपने तर्क रखे।

उनसे पूछा गया जया किशोरी कहती हैं कि राम और कृष्ण एक हैं। इस पर आप क्या कहते हैं। उन्होंने बचते हुए कहा कि पहली बात तो मैं किसी के बयान पर कोई बयान नहीं देता हूं और न ही मुझे उनमें कोई इंटरेस्ट है। उन्होंने कहा कि प्रेमानंद से तो मेरा बहुत अटैचमेंट है, और मैं उन्हीं की बातों को ज्यादा प्रमाणित मानता हूं। देवकीनंदन ने और क्या-क्या कहा ये जानने के लिए आप न्यूज 24 का एक्सक्लूसिव वीडियो देखें।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Feb 22, 2025 02:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें