Devkinandan Talk On Jaya Kishori- Premanand Maharaj: इन दिनों बहुत सारे कथावाचक हैं जिन्हें लोग फॉलो करते हैं। इनमें देवकीनंदन से लेकर संत प्रेमानंद महाराज और जया किशोरी के नाम शामिल हैं। हाल ही में न्यूज 24 से खास बातचीत में देवकीनंदन ठाकुर ने बहुत सारी ऐसी बातें की जिन्हें जान उनके अनुयायी गदगद हो गए। वहीं देवकीनंदन से जब पूछा गया कि आप किसे ज्यादा सही मानते हैं प्रेमानंदन को या जया किशोरी को। इस बात पर देवकीनंदन ने अपने तर्क रखे।
उनसे पूछा गया जया किशोरी कहती हैं कि राम और कृष्ण एक हैं। इस पर आप क्या कहते हैं। उन्होंने बचते हुए कहा कि पहली बात तो मैं किसी के बयान पर कोई बयान नहीं देता हूं और न ही मुझे उनमें कोई इंटरेस्ट है। उन्होंने कहा कि प्रेमानंद से तो मेरा बहुत अटैचमेंट है, और मैं उन्हीं की बातों को ज्यादा प्रमाणित मानता हूं। देवकीनंदन ने और क्या-क्या कहा ये जानने के लिए आप न्यूज 24 का एक्सक्लूसिव वीडियो देखें।