बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच जमकर बवाल देखने को मिल रहा है. कहीं टिकट कटने से नेता नाराज़ हैं तो कहीं सीट बंटवारे को लेकर बवाल चल रहा है. इसी बीच एक बीजेपी नेता को टिकट नहीं मिला तो उन्होंने आत्मदाह करने की कोशिश की. हालांकि समय रहते उनके समर्थक और परिजन पहुंच गए तो उनकी जान बच गई. इसके बाद वह कफन ओढ़कर मीडिया के सामने पहुंचे और रोते हुए अपना दुख बताया.
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति अध्यक्ष और राष्ट्रीय परशुराम परिषद के राष्ट्रीय संयोजक अजय झा ने टिकट ना मिलने पर आत्मदाह करने की कोशिश की. मीडिया के सामने आकर उन्होंने रोते हुए कहा कि मेरे साथ घोर अन्याय हुआ है. पार्टी से इसकी उम्मीद नहीं थी. पार्टी ने मेरे साथ घोर अपराध किया है. मेरे पास शब्द नहीं हैं, मैंने कफ़न ओढ़ लिया है और आप सभी मुझे श्रद्धांजलि देने ज़रूर आना. उनका कहना है कि कई बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने आश्वासन दिया था कि उन्हें टिकट मिलेगा लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला.









