Bihar Election 2025: बिहार की राजनीति में भ्रष्टाचार का मुद्दा फिर सुर्खियों में है. विपक्ष का आरोप है कि महागठबंधन और नीतीश कुमार भ्रष्टाचारियों के धृतराष्ट्र बने हुए हैं. नेताओं का कहना है कि पिछले 20 सालों से नीतीश कुमार खुद को साफ-सुथरी छवि वाले नेता के तौर पर पेश करते रहे हैं लेकिन जब उनके सहयोगी दलों और मंत्रियों पर गंभीर आरोप सामने आते हैं तो वे चुप्पी साध लेते हैं. इस पर कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ कहते हैं कि पूर्व बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल, सम्राट चौधरी और मंगल पांडे पर भ्रष्टाचार के आरोप कांग्रेस और अन्य दलों ने सबूतों के साथ मीडिया में उजागर किए लेकिन नीतीश कुमार ने कोई कार्रवाई नहीं की.
वहीं, मंत्री अशोक चौधरी पर 200 करोड़ से ज्यादा का मामला सामने आने और मंत्री जिवेश मिश्रा को नकली दवा मामले में राजस्थान कोर्ट से दोषी ठहराए जाने के बावजूद सरकार खामोश है. पूरी खबर जानने के लिए देखें न्यूज24 का वीडियो…
ये भी पढ़ें-बिहार की राजनीति में नई पार्टियों की एंट्री, पहली बार चुनाव लड़ेंगे ये दल, 2020 में कितने उम्मीदवार थे?