Bihar Election 2025: बिहार में मुस्लिम डिप्टी सीएम की नियुक्ति को लेकर राजनीति एक बार फिर गर्म हो गई है. महागठबंधन के नेताओं ने पहले ही मुस्लिम समुदाय के लिए डिप्टी सीएम पद की घोषणा की थी, लेकिन अब इस मुद्दे पर सियासी बहस तेज हो गई है.गरीब नवाज फाउंडेशन के चेयरमैन वारिस पठान ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मुस्लिमों को उनके हक के अनुसार हिस्सेदारी मिलनी चाहिए. पठान का यह बयान तब आया जब तेजस्वी यादव, पप्पू यादव और कृष्णा ललवानी जैसे नेताओं ने मुस्लिम डिप्टी सीएम के पद के लिए अपना समर्थन दिया है.
उनका जवाब देते हुए अरविंद कुमार बाजपेयी ने रामविलास पासवान के पुराने स्टैंड का हवाला देते हुए कहा कि 2005 में पासवान ने यह सुनिश्चित किया था कि बिहार में मुस्लिम को मुख्यमंत्री बनाया जाए. इस दौरान लालू यादव और अन्य नेताओं की ओर से यह भी बयान दिया गया कि सत्ताधारी गठबंधन में किसी को भी मुस्लिम डिप्टी सीएम नहीं बनाने के प्रयासों को लेकर स्पष्टता होनी चाहिए. वारिस पठान का कहना था कि यदि मुस्लिम समाज के साथ अन्याय हुआ तो यह भविष्य में और भी गंभीर सियासी परिणाम ला सकता है. पूरी खबर जानने के लिए देखें न्यूज 24 का ये वीडियो…
ये भी पढ़ें-मंच पर क्यों रो पड़ी बाहुबली मुन्ना शुक्ला की पत्नी? बेटी को मिला है RJD से टिकट









