Bihar Elections 2025: बिहार की राजनीति में चुनावी माहौल पूरी तरह गर्म हो चुका है. NDA की ओर से सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है और नॉमिनेशन प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है. सहयोगी दलों में भी तालमेल स्पष्ट दिखाई रहा है. NDA दल एक-दूसरे के प्रत्याशियों के नामांकन में शामिल होकर एकता का संदेश दिया जा रहा है.
वहीं, महागठबंधन की स्थिति फिलहाल काफी उलझी हुई नजर आ रही है. पहले चरण का नॉमिनेशन खत्म होने के बावजूद कई सीटों पर अब भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है.सूत्रों के अनुसार मिली जानकारियों के मुताबिक ऐसा लग रहा है महागठबंधन कि लगभग 10 सीटों पर कांग्रेस और राजद के उम्मीदवार आमने-सामने हैं. वारसलीगंज और कहलगांव जैसी सीटों पर टिकट वितरण को लेकर विवाद गहराता दिख रहा है. वारसलीगंज में कांग्रेस ने मंटन सिंह को उम्मीदवार बनाया तो वहीं आरजेडी ने बाहुबली अशोक महतो की पत्नी को टिकट दे दिया है. पूरी खबर जानने के लिए देखें न्यूज 24 का ये वीडियो…
ये भी पढ़ें-बीजेपी ने नहीं दिया टिकट तो नाराज हुए नेता जी, कफन ओढ़कर कैमरे के सामने पहुंचे