कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों अपने कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ 2’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस बीच उन्हें लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है जिससे परेशान होकर लाफ्टर क्वीन को अपने ब्लॉग के जरिए सफाई देनी पड़ी। हुआ ये कि भारत-पाकिस्तान तनाव और पाकिस्तान की तरफ से पठानकोट, जम्मू समेत हमले की कोशिश किए जाने को लेकर पूरे देश में डर का माहौल बन गया था। वहीं भारती सिंह पर आरोप लगने शुरू हो गए कि देश में पैदा हुई इस स्थिति को अनदेखा कर वह थाईलैंड में छुट्टियां मना रही हैं। लोगों ने यहां तक आरोप लगाए कि परिवार अमृतसर में है, और भारती बिना उनकी चिंता किए घूम रही हैं। इन आरोपों से परेशान होकर आखिरकार लाफ्टर क्वीन को सफाई देनी पड़ गई।
ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
भारती सिंह ने अपने ब्लॉग में ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा कि वह थाईलैंड छुट्टियां मनाने के लिए नहीं बल्कि काम के लिए आई थीं। उनकी 10 दिन की शूटिंग थी और ये प्रोजेक्ट 4 महीने पहले ही साइन हो चुका था। भारत-पाकिस्तान तनाव पर उन्होंने कहा, ‘भारत मजबूत देश है, जिसे कोई हिला नहीं सकता।’ भारती बातचीत के दौरान इमोशनल हो गईं। उन्होंने कहा कि ‘मेरी फैमिली अमृतसर में है लेकिन सुरक्षित है। आप लोग भी पैनिक मत हो। मुझे अपने देश, सरकार और हिंदुस्तानियों पर पूरा भरोसा है। हमें अपनों का साथ नहीं छाेड़ना है।’
यह भी पढ़ें: उनके भाषण में इतनी नफरत…’ Harshvardhan Rane ने Mawra Hocane को दिया मुंहतोड़ जवाब