India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मुकाबला 14 से 18 नवंबर के बीच कोलकाता में खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से गुवाहटी में खेला जाना है. दूसरे मैच में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड नियम में बदलाव करने वाली है. दरअसल गुवाहटी में सूर्योदय और सूर्यास्त जल्दी होता है. इसलिए दूसरे मैच में चाय का ब्रेक पहले होगा, जबकि लंच ब्रेक बाद में होगा. आमतौर पर टेस्ट में लंच पहले होता है और चाय ब्रेक बाद में होता है. इसके अलावा बीसीसीआई गुवाहटी में होने वाले मैच की टाइमिंग भी बदल सकती है. दरअसल, मैच शुरू होने का समय 9:30 बजे है. ऐसे में जल्दी सूर्योदय के कारण मुकाबला 9 बजे ही शुरू किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: क्रिकेट को वो ‘खूनी’ हथियार, जिसने ले ली 17 वर्षीय क्रिकेटर की जान, टीम इंडिया भी करती है इस्तेमाल
साउथ अफ्रीका ने भारत के लिए 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अपने दल का ऐलान कर दिया है. हालांकि भारतीय टीम का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है. फिलहाल भारतीय टीम 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द भी हो चुका है. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IND-W vs AUS-W: सेमीफाइनल में आज हुई बारिश, तो भी टीम इंडिया के लिए नो टेंशन! जानिए क्या कहते हैं नियम









