IND vs AUS: बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. शुभमन गिल को वनडे का नया कप्तान बनाया गया है. रोहित शर्मा के हाथों से एकदिवसीय टीम की कप्तानी ले ली गई है. हालांकि, रोहित और विराट कोहली को बतौर बल्लेबाज टीम में जगह दी गई है. मगर सिलेक्टर्स ने उन तीन खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम को चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभाया था.
ये भी पढ़ें: रोहित-कोहली को मिला BCCI से आखिरी अल्टीमेटम? वनडे करियर बचाने के लिए अब करना होगा यह काम!
इस लिस्ट में पहला नाम वरुण चक्रवर्ती का है. वरुण का जादू चैंपियंस ट्रॉफी में सिर चढ़कर बोला था. उन्होंने 3 मैचों में 9 विकेट निकाले थे और वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज रहे थे. वहीं, तेज गेंदबाजी से कहर बरपाने वाले मोहम्मद शमी को भी टीम से ड्रॉप किया गया है. वहीं, रविंद्र जडेजा को भी टीम में नहीं रखा गया है. जडेजा बल्ले और गेंद दोनों से अहम भूमिका निभाते हैं. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.