West Indies vs Bangladesh, Romario Shepherd: बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शुक्रवार, 31 अक्टूबर को चटगांव में खेला गया. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया और सीरीज में मेजबान टीम को क्लीन स्वीप कर दिया. वेस्टइंडीज की इस जीत के हीरो रोमारियो शेफर्ड रहे, जिन्होंने मैच में कमाल की गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक लेने का कारनामा किया. रोमारियो ने तीन विकेट लेकर विडिंज टीम को जीत हासिल करने में अहम भूमिका निभाई. रोमारियो शेफर्ड वेस्टइंडीज के लिए हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. हालांकि, हैट्रिक लेने के बाद भी उन्होंने जश्न नहीं मनाया.
मैच के बाद रोमारियो ने बताया कि उन्हें पता ही नहीं था कि उन्होंने इस कारनामे को अनजाम दे दिया है. टीम के साथी खिलाड़ियों ने उन्हें इस बारे में बताया. उन्होंने कहा, “नहीं, मुझे तब तक पता नहीं चला जब तक उन्होंने मुझे नहीं बताया कि मैंने हैट्रिक ली है और तब मुझे एहसास हुआ कि मैंने हैट्रिक ली है.” दरअसल, रोमारियो ने दो अलग-अलग ओवर में हैट्रिक पूरी की थी, जिस वजह से उन्हें पता नहीं चला कि उन्होंने हैट्रिक ले ली है. बता दें कि, मैच में पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने 152 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे वेस्टइंडीज ने 19 गेंद शेष रहते ही आसानी से हासिल कर लिया. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.









