Virat Kohli Retirement: पर्थ के बाद एडिलेड में भी विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा. 17 साल के वनडे करियर में पहली बार किंग कोहली लगातार दो मैचों में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. विराट की पारी का अंत सिर्फ 4 गेंदों के अंदर हो गया है. पवेलियन लौटते समय विराट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कोहली पवेलियन लौटते हुए अपने दोनों ग्लव्स हाथ में लेकर हवा में उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Happy Retirement, Virat Kohli.
Thank you for making us fall in love with the game.
Thank you for every goosebump, every roar, every memory that still lives in our hearts.
It hurts to say goodbye, but the love will never fade.
Happy retirement @imVkohli#IndianCricket #INDvsAUS pic.twitter.com/A3vByK3tC3---विज्ञापन---— Vivek Verma (@vvindia) October 23, 2025
The End is Here .. Virat Kohli gives hand gesture towards crowd after today's innings. Looks like he saying "Thank You". Sad ending to such a marvelous career. I will stop watching cricket, if he retires. #ViratKohli pic.twitter.com/fnzAk4IBsD
— Sanjay K (@sanjayyk) October 23, 2025
फैन्स विराट के इस इशारे को उनके वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट को जोड़कर देख रहे हैं. फैन्स के अनुसार, कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच एडिलेड में खेल लिया. कोहली पहले वनडे में भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे और 8 गेंदों का सामना करने के बाद जीरो पर आउट हुए थे. हालांकि, विराट को अभी इस सीरीज में एक मुकाबला और खेलना है, जो 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाना है. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.