Asia Cup 2025 Super 4 Points Table: एशिया कप 2025 में सुपर-4 के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस हार के बाद अब पाकिस्तान के ऊपर एशिया कप 2025 से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। वहीं पाकिस्तान को हराने के साथ टीम इंडिया को पॉइंट्स टेबल में तगड़ा फायदा मिला है। टीम इंडिया अब 2 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में बांग्लादेश को पछाड़कर पहले पायदान पर आ गई है।
टीम इंडिया का नेट रनरेट +0.689 का हो गया है। वहीं बांग्लादेश की टीम 2 अंक के साथ दूसरे पायदान पर है, बांग्लादेश का नेट रनरेट +0.121 का है। इसके अलावा श्रीलंका तीसरे और पाकिस्तान सबसे आखिरी यानी चौथे पायदान पर है। टीम इंडिया को अब अपना दूसरा मैच बांग्लादेश के साथ खेलना है।
वीडियो में देखें पूरी जानकारी…